अकादमी के चीफ कोच रोशन लाल को भारतीय दल के कोच की कमान
भोपाल | मध्यप्रदेश के लिए उपलब्धि भरी खबर है। मध्यप्रदेश खेल अकादमी के बॉक्सर श्री अमन सिंह विष्ट का 92 किलो भार वर्ग में भारतीय टीम में चयन हुआ है। श्री विष्ट शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय टीम के साथ दुबई रवाना हुए।
मध्यप्रदेश के लिए यह भी गौरव की बात है कि मध्यप्रदेश बॉक्सिंग अकादमी के चीफ कोच श्री रोशन लाल को भारतीय दल के कोच की कमान सौपी गई है। श्री रोशन लाल एशियन यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में भारत के 13 सदस्यीय दल को बाउट के गुण सिखाने के साथ ही बॉक्सर्स का मनोबल ऊंचा रखेंगे। दल के साथ चिकित्सक के रूप में डॉ विपिन भी शामिल है।प्रतियोगिता 21 से 31 अगस्त तक दुबई में आयोजित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें