केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित चेयरमैन, रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र
ग्वालियर । ग्वालियर-भोपाल के मध्य संचालित होने वाली इंटरसिटी को वाया झाँसी संचालित किए जाने एवं आगरा-ग्वालियर शटल को शिवपुरी तक बढ़ाए जाने की माँग एमपीसीसीआई द्वारा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री-माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को पत्र लिखकर की गई है ।
एमपीसीसीआई अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी को वाया झाँसी संचालित किए जाने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक मंजूरी जनवरी-2020 में प्रदान की गई थी, परन्तु कोविड-19 के कारण लगभग डेढ़ वर्ष से यात्रियों को इस ट्रेन के संचालन का इंतजार है । इस ट्रेन को वाया झाँसी संचालित किए जाने से ग्वालियर के यात्री सुबह 07.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान कर, दोपहर में लगभग 01.00 बजे भोपाल पहुँच कर, अपना कार्य पूर्ण करके शाम को इसी ट्रेन से 05.00 भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि में 11.00 बजे ग्वालियर वापिस पहुँचने से यात्रियों के समय में काफी बचत होगी । साथ ही, इन्टरसिटी ट्रेन का जो मुख्य उद्देश्य है, वह पूरा होगा । वर्तमान में उक्त ट्रेन का रूट वाया शिवपुरी-गुना होने से यह ट्रेन काफी समय लेती है, जिससे यात्रियों को असुविधा का समना करना पड़ता है, जिससे ट्रेन की उपयोगिता पूरी तरह से सिद्ध नहीं हो पा रही है ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि आगरा-ग्वालियर शटल जो कि वर्तमान कोविड-19 के कारण रद्द है । उक्त ट्रेन जब संचालित हो रही थी, उस समय लगभग 10.30 बजे ग्वालियर आ जाती थी और ग्वालियर स्टेशन पर साढ़े सात घंटे खड़ी रहती थी । इस ट्रेन को शिवपुरी तक आसानी से संचालित किया जा सकता है । इस ट्रेन को शिवपुरी तक संचालित किए जाने से एक ओर तो इस ट्रेन का उचित उपयोग हो सकेता । साथ ही, शिवपुरी-गुना ट्रेक जो कि दिनभर खाली पड़ा रहता है, उसका उपयोग भी हो सकेगा और शिवपुरी के यात्रियों को आगरा के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा भी मिलेगी । यह ट्रेन शाम को 06.00 बजे आगरा के लिए प्रस्थान करती थी । इसलिए साढ़े सात घंटे जो ग्वालियर में खड़ी रहती है, उस समय का उपयोग भी संभव हो सकेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें