अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गांव में पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है- कार्यपालन यंत्री छारी

सुरेश कुंशवाह AD News 24

गुना।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, खण्ड - गुना द्वारा गुना जिले में अतिवृष्टि एवं बाड़ से प्रभावित ग्रामों में पेयजल स्त्रोतों के क्लोरिनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। ताकि ग्रामीणों को जल जनित बीमारियों से बचाते हुए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जानकारी देते पीएचई के कार्यपालन यंत्री व्ही के छारी बताया कि विकासखण्ड - बमोरी के 05 ग्रामों में स्थापित 1़8 हैण्डपम्प एवं सिंगलफेस के साथ-साथ गुना जिले के कुल 91 ग्रामों में 344 पेयजल स्त्रोतों का तत्काल क्लोरिनेशन करा दिया गया है एवं आगे भी अन्य स्त्रोतों का क्लोरिनेशन कराने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जा रही है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइड केन्द्रीय भण्डार, गुना में उपलब्ध है एवं आवश्यक मात्रा की मांग भी वरिष्ठ कार्यालय को आज ही प्रेषित कर दी गई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...