स्वयं की मेहनत से अपने आपको स्थापित करने एवं अपनी आजीविका के साथ समाजसेवा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को दिया जाएगा ‘विभूति सम्मान’
ग्वालियर । ग्वालियर के सुप्रसिध्द समाजसेवी, प्रतिष्ठित व्यापारी एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पहले संरक्षक सदस्य, सेठ श्री गोपालदास जी अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर दूसरा विभूति सम्मान समारोह आज, रविवार 12 सितंबर को शायं 4 बजे ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रधुमन सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे । साथ ही, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक-श्री आर. डी. जैन, डॉ. वैणी माधव शास्त्री, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष-श्री श्रीकृष्णदास गर्ग उपस्थित रहेंगे ।
सेठ गोपाल दास स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष-ग्वालदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष-श्रीमती साधना जैन, सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में सयुंक्त रूप से अवगत कराया है कि चूंकि श्री गोपालदास जी ने जीवन में कठिन परिश्रम और संघर्षों से खुद अपने आपको फर्श से अर्श तक स्थापित किया था । इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर उन विभूतियों का सम्मान किया जाता है, जिन्होंने कठिन संघर्ष और परिश्रम से खुद को स्थापित किया है । उनको विभूति सम्मान से नवाजा जाता है । इस बार के सम्मान समारोह में शिक्षक दम्पत्ति, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर एवं श्रीमती साधना तोमर, गनपतराम नीखरा, डॉ. ए. के. वाजपेयी, डॉ. डी. आर. मोघे, आशाराम राठौड़ एवं श्री गोपालदास चौरसिया को सम्मानित किया जाएगा ।
संस्था के सचिव, डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया है कि इस सम्मान के पीछे उद्देश्य यह है कि उनके पिताजी श्री गोपाल दास अग्रवाल जो स्वयं बिना किसी पब्लिसिटी के लोगों की मदद समाजसेवा और जिन संगठनों से वह जुड़े थे, पूरी मेहनत और लगन से करते थे । इसलिए उन्हें चेम्बर ऑफ कॉमर्स का सन्-2005 में संरक्षक सदस्य बनाया गया था और तत्समय चेम्बर के 100 वर्ष के इतिहास में वह पहले संरक्षक सदस्य थे । उसी भावना के लोगों को सम्मानित कर उन विभूतियों को प्रेरणा के रूप में समाज के सामने लाया जाए, यह भावना है ।
संस्था के सभी पदाधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वह इस सम्मान समारोह में आकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएँ और सम्मानित होने वाली विभूतियों से प्रेरणा भी लें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें