कैट ने 104 लाख के मुद्रालोन के 25 प्रकरण बैंक को भेजे

         रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा सितम्बर माह में आयोजित किये गये प्रधान मंत्री मुद्रा लोन शिविर में 25 हितग्राहियों के फार्म प्राप्त हुये जो राशि लेने के लिये समस्त कागजातों के साथ जमा कराये गये थे।

आज कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कविता जैन, प्रियादास, राजेन्द्र कुमार शर्मा ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लीड बैंक मैनेजर श्री सुशील कुमार को प्राप्त आवेदन एवं सभी प्रकरणों के फार्म सौपे। 

उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनारा बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बडौदा एवं पंजाब नेशनल बैंक को यह प्रकरण लीड बैंक मैनेजर के माध्यम से प्रस्तुत किये जायेंगे और इन फार्मो के आधार पर हितग्राहियों को मुद्रा लोन मिलेगा।

कैट का अगला मुद्रा लोन शिविर 1,2,3 अक्टूबर 2021 को राजीव प्लाजा पर आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...