कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा 1,2,3 सितम्बर 2021 को आयोजित प्रधान मंत्री मुद्रालोन शिविर में जिन 99 हितग्राहियों ने फार्म प्राप्त किये थे वे कम्पलीट करके आज 11 सितम्बर 2021 शनिवार को दोपहर 1.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक प्रतीक आईटी सेंटर राजीव प्लाजा जयेन्द्रगंज ग्वालियर पर जमा होंगे।
मुद्रालोन शिविर की प्रभारी श्रीमती कविता जैन, श्रीमती साधना शडिल्य एवं श्रीमती रीनागांधी ने बताया कि बैंकिंग व्यवस्था की आवश्यक्तानुसार सभी को फार्म वितरित किये गये थे जो कि कम्पलीट करके आज जमा होगे। तत्पश्चात बैंक के सेवानिवृत अधिकारी इन फार्मो की जांच करेंगे और संबंधित बैंक को भेजने की प्रक्रिया को आगामी रूप से जारी किया जायेगा।उन्होंने उन सभी हितग्राहियों से अनुरोध किया है जिन्होंने फार्म प्राप्त किये है, यदि वे प्रधानमंत्री मुद्रालोन की राशि चाहते हैं तो अपने फार्म कम्पलीट कर आज जमा करा देवें ताकि उन पर आगामी कार्यवाही की जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें