15 सितम्बर 2021 का राशिफल

पंडित रविकांत दुबे

मेष राशि 

 आज आपका दिन अच्छा रहेगा । इस राशि के बिजनेसमैन को कंपनी से रिलेटेड किसी जरुरी मिटिंग में जाना पड़ सकता है । पहले किये गये प्रयासों का पॉजिटिव रिजल्ट मिल सकता है । छात्रों के लिये आज का दिन बेहतरीन है । कॉलेज में किसी काम को करने के लिए टीचर का पूरा सहयोग मिल सकता है । लवमेट एक दूसरे को कोई अच्छा-सा उपहार दे सकते हैं, रिश्तों में मधुरता आएगी। सूर्यदेव को नमस्कार करें, आपका दिन बेहतर गुजरेगा ।

वृष राशि 

 आज आपका दिन शानदार रहेगा । कुछ बेहतरीन कर गुजरने के मूड में रहेंगे । कुछ अच्छे अवसर भी आपको मिलेंगे, जिसका आप पूरा फायदा उठायेंगे । आपका आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा । परिवार वालों के साथ ख़ुशी के पल बीताएंगे । कोई दोस्त आपसे किसी काम में मदद ले सकता है । इस राशि के छात्रों को आज मेहनत का पूरा-पूरा फायदा मिलेगा । आप खुद को तंदरूस्त महसूस करेंगे । ॐ नम: शिवाय मंत्र का 11 बार

जाप करें, आपके काम बनते नजर आयेंगे। 

मिथुन राशि 

 आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । किसी जरुरी काम में सफलता मिल सकती है । दोस्त मदद के लिये तैयार रहेंगे । आपको कुछ अच्छे और नए अनुभव मिल सकते हैं । घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा । पहले शुरू किये गये ज्यादातर काम आज पूरे हो सकते हैं । लवमेट के साथ आपका दिन अच्छे से बीतेगा। मंदिर में रुई का दान करें, आपके घर में सुख-सौभाग्य बना रहेगा । 

कर्क राशि 

 आज आपका दिन सामान्य रहेगा । ऑफिस में किसी काम को करने में थोड़ी रूकावट आ सकती है । जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा । आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा । साझेदारी में किया गया काम फायदेमंद हो सकता है । भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है । स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है । गायत्री मंत्र का जाप करें, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा ।

सिंह राशि 

 आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । किसी जरूरी काम को पूरा करने में माता का सहयोग मिल सकता है । परिवार वालों के साथ कहीं आसपास टूर का प्लान बन सकता है । व्यापार के सिलसिले में लोगों से मुलाकात होगी। खास कामों में कुछ रुकावट आ सकती है । काम पूरा करने के लिये थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है । दिन भर की व्यस्तता के कारण शाम को थकान हो सकती है । घर से निकलने से पहले माता का आशीर्वाद लें, आपके सभी काम बनेंगे । 

कन्या राशि 

 आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा । सभी कामों में सफलता मिलेगी । रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी । पैसों से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी । परिवार के लोग आपसे खुश रहेंगे । किसी अनुभवी की सलाह से जरुरी काम पूरा होगा । आपका व्यवहार दूसरों को प्रभावित करेगा। ऑफिस में भी आज सभी आपके काम की प्रशंसा करेंगे । शिवलिंग पर कच्चा नारियल अर्पित करें, आपके रिश्ते मजबूत होंगे ।

तुला राशि 

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । ऑफिस में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है । बेहतर होगा कि आवश्यकता पड़ने पर ही बोलें । कोर्ट-कचहरी के मामलों में थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ सकती है । कुछ लोगों का व्यवहार आज आपकी समझ से बाहर रहेगा । आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी । सावधानी से काम करना बेहतर होगा । मंदिर में मिश्री का दान करें, परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी ।

वृश्चिक राशि 

आज आपका दिन उत्तम रहेगा । आपको कारोबार में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे । ऑफिस में दिन अच्छा बीतेगा। एकस्ट्रा इनकम के नए जरिये भी मिलेंगे। दूसरे लोग आज अपनी परेशानियां आपके सामने रखेंगे, जिसे आप आसानी से सुलझा देंगे। मंदिर में किसी फल का दान करें, आपके जीवन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी।

धनु राशि 

 आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। पारिवारिक काम को पूरा करने में सफल होंगे । आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा । स्वास्थ्य के लिहाज से भी आप बेहतर रहेंगे । शाम को घर पर कोई खास मेहमान आ सकते हैं । उनकी प्रेजेंस आपको खुशी दे सकती है। इस राशि के छात्रों की परेशानी भी आज सॉल्व हो जायेगी । पक्षियों को दाना डालें, जीवन में दूसरों का सहयोग मिलता रहेगा । 

मकर राशि 

 आज रूका हुआ लोन संबंधी काम पूरा हो सकता है । इस राशि के विवाहित किसी अच्छी जगह पर घूमने के लिये जा सकते हैं । आज किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें । कोई मामूली गलती आपको ही परेशान कर सकती है ।आज आपकी सेहत सामान्य रहेगी। परिवार के ज्यादा खर्चों के कारण आपका तनाव थोड़ा बढ़ सकता है । दही खाकर घर से बाहर निकलें, आपका दिन ठीक बीतेगा।

कुंभ राशि 

आज आपकी सोच सकारात्मक रहेगी । आप जितना सकारात्मक सोचेंगे, उतने ही सफल रहेंगे । जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया कर सकते हैं । आपका मन प्रसन्न रहेगा । इस राशि के छात्रों को बेहतर परिणाम हासिल हो सकते हैं । बच्चों के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे । किसी काम में पिता का सहयोग प्राप्त हो सकता है । हनुमान जी की आरती करें, काम में सफलता प्राप्त होगी।

मीन राशि 

 आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । आप तरोताजा महसूस करेंगे । परिवार में खुशहाली का वातावरण रहेगा । कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के आसार बनेंगे । परिवार के किसी खास मामले पर निर्णायक ढंग से अपनी राय रख पाने में सक्षम होंगे । जीवनसाथी से अच्छा तालमेल बना रहेगा । बंदर को केला खिलाएं, जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिलते रहेंगे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

11 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...