मंगलवार, 14 सितंबर 2021

डेंगू के संग जंग – जनता के संग” अभियान 15 सितम्बर को

जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखायेंगे सांसद शेजवलकर

ग्वालियर
     “डेंगू के संग जंग – जनता के संग” अभियान के तहत 15 सितम्बर को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत प्रात: 10 बजे से 10.30 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही घरों में कूलर, वाटर टैंक और आस-पास गड्डों में जमा पानी को हटाकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।  
    अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोतीमहल से डेंगू से बचने के लिए तैयार किए गए जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाई जाएगी। क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रथ रवाना होगा। इसके पश्चात जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण तानसेन नगर में एंटी लार्वा गतिविधि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। लोगों को डेंगू की बीमारी से बचने हेतु आवश्यक सावधानियाँ रखने की अपील भी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अप्रैल 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:48 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:50 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...