महिला आईटीआई में 20 सितम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव

टाटा मोटर्स लिमिटेड करेगी लगभग 500 ट्रेनीज की भर्ती 

ग्वालियर ।  आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिला रोजगार कार्यालय में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हो रहा है। इस कड़ी में 20 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से बिरलानगर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला रोजगार कार्यालय के तत्वावधान में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होगा। इसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात द्वारा कैम्पस भर्ती की जाएगी। इस प्लेसमेंट ड्राइव में ट्रेनीज के 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 23 आयु वर्ग के ऐसे युवक-युवतियाँ भाग ले सकते हैं, जो विज्ञान विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं और आईटीआई की किसी दो वर्षीय ट्रेड में उत्तीर्ण होंगे। प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स लिमिटेड सानंद गुजरात में काम करना होगा। ट्रेनीज को आरंभ में 12 हजार 500 रूपए स्टाईपेंड के रूप में मिलेंगे। साथ ही सस्ती दर पर भोजन, चिकित्सा सुविधा, बीमा कव्हरेज, स्टडी मटेरियल, यूनीफार्म और सेफ्टी शूज भी मिलेंगे। 

प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के इच्छुक युवाओं से अपनी शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होने के लिये कहा गया है। साथ ही यह भी आग्रह किया गया है कि सभी अभ्यर्थी मास्क लगाकर आएँ और परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...