कृषि समृद्धि अभियान के तहत 20 सितम्बर को होगा आयोजन

ग्वालियर |  सेंटल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल द्वारा ग्वालियर अंचल में अन्नदाता किसानों के सम्मान एवं आर्थिक सहायता हेतु कृषि समृद्धि अभियान 3 सितम्बर से 20 सितम्बर 2021 तक संचालित कर रहा है।

    अभियान के अंतर्गत बैंक की विभिन्न शाखाओं द्वारा कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पशु ऋण, मत्स्य पालन हेतु ऋण, ट्रेक्टर ऋण, हार्वेस्टर ऋण, वेयर हाउस निर्माण, कृषि उत्पादन समूह, स्व-सहायता समूह, कोल्ड स्टोरेज निर्माण आदि गतिविधियों के लिये किसानों को ऋण प्रदान किया जा रहा है।

    क्षेत्रीय प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि बैंक द्वारा 20 सितम्बर को गालव सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में किसानों के लिये भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रात: 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण प्रदान करने की गतिविधि की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चोरों के हौसले बुलंद थाने से महज 100 मीटर दूरी से चोरी कर ले गए मोटरसाइकिल

         टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...