जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर / जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष अभियान के तहत मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर व जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आए बच्चों को पोषण अधिकार पत्र वितरित किए।

प्रभारी मंत्री  सिलावट सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं कन्यापूजन कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शहर  कमल माखीजानी व ग्रामीण  कौशल शर्मा, कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल, संभागीय संयुक्त संचालक महिला-बाल विकास सुश्री सीमा शर्मा व जिला कार्यक्रम अधिकारी  राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा मंत्री ने इन हितग्राहियों को दी सहायता

    ग्वालियर कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य अतिथियों ने 6वीं, 9वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को प्रतीक छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र सौंपे। इन बालिकाओं में कु. दीपिका, कु. नीलम, कु. शामिया, कु. गुड़िया व कु. महक शामिल हैं।
    प्रभारी मंत्री  सिलावट एवं अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मनीषा, पूजा जाटव, गौरी महेश्वरी व रेणु को पोषण के लिये द्वितीय किस्त के रूप में 2 – 2 हजार रूपए की राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे। इसी तरह कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आए पाँच बच्चों को उन्होंने अधिकार पत्र जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सौंपे। जिनमें योगेन्द्र, लाभ्यांश, तमन्ना, हर्षित व वंश शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...