अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़। प्रधानमंत्री उज्जवला 2.0 योजना का शनिवार के दिन शुभारंभ किया गया जिसके तहत अमन गैस एजेंसी , गिर्राज गैस एजेंसी हरी निर्मल भारत गैस एजेंसी के द्वारा स्थानीय संगम गार्डन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश गिरी पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय, सहित एडीएम आई जे खालको, संयुक्त कलेक्टर सीपी पटेल, जिला नोडल अधिकारी संदीप पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहे कार्यक्रम में हितग्राहियों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन निशुल्क गैस सिलेण्डर वितरण का किया गया
प्रत्येक गैस एजेंसियो से हितग्राहियो को गैस कनेक्शन प्रदाय एवं अन्य विभिन्न गतिविधियो के मानीटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है जिनके द्वारा एजेंसियों में व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई गई थी। टीकमगढ़ शहर में एक प्राइवेट गार्डन में उज्जवला योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया कार्यक्रम के दौरान टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी, पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल सिंह राय, सहित एडीएम आई जे खालको, संयुक्त कलेक्टर सीपी पटेल, जिला नोडल अधिकारी संदीप पटेल अतिथियों द्वारा उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए इस दौरान तकरीबन 100 हितग्राहियों को चयनित कर उन्हें कनेक्शन प्रदान किए गए कार्यक्रम के दौरान हरी निर्मल गैस एजेंसी संदीप सक्सेना, अमन गैस संचालक तरुण जैन, गिर्राज गैस एजेंसी संजय गर्ग के द्वारा हितग्राहियों के लिए उचित सुविधा प्रदान की गई थी एजेंसी द्वारा हितग्राहियों के लिए अलग से उज्जवला योजना के लिए कार्य किया जाता है उनका उद्देश्य है कि कोई भी जरूरत मंद हितग्राही योजना के लाभ से वंचित ना रहे जो जरूरतमंद है उन्हें योजना का लाभ जरूर मिले यदि कोई रह जाता है तो वह सीधे उनसे संपर्क कर सकता है और उसे योजना का लाभ अवश्य दिलाया जाएगा प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना में हरी निर्मल गैस एजेंसी द्वारा हमेशा हितग्राहियों का ख्याल रखा जाता है और उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाता है विधायक राकेश गिरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों के लिए अनेक चलाई जा रही है जिसका अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद व गरीब व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले जिसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है वहीं उन्होंने हितग्राहियों से अपने जीवन में एक वृक्ष लगाने की अपील भी की है इस अवसर पर कार्यक्रम में गोपाल सिंह राय,अपर कलेक्टर आई जे खलको, संयुक्त कलेक्टर सी पी पटेल, सुंदरपुर सरपंच प्रतिनिधि टिंकू जैन,लखन दीपक कड़ा, राममिलन सहित अन्य गड़मान्य जन एवं बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें