21 सितंबर से होगी जन सुनवाई शुरू , आदेश जारी

मध्यप्रदेश में कोरोना काल में बंद हुई जन सुनवाई की सुविधा करीब डेढ़ साल बाद फिर से शुरू की जा रही है। इसके आदेश शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए। आदेश में सभी विभागों को जन सुनवाई कार्यक्रम 21 सितंबर से पुनःप्रारंभ के लिए कहा गया है।

सुनवाई में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करना होगा। प्रदेश में हर सप्ताह के मंगलवार को जन सुनवाई होती थी। मार्च 2020 में कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। हालही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री मंडल की बैठक में इसे पुन: चालू करने के लिए कहा था। बता दें, मार्च 2020 में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को होने वाली जनवाई बंद कर दी गई थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...