सिंधिया 22 काे आएंगे, मुरैना से ग्वालियर तक स्वागत की तैयारी

  रविकांत दुबे AD News 24


ग्वालियर । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में दायित्व मिलने के बाद 22 सितंबर को पहली बार अंचल के प्रवास पर आ रहे हैं। सिंधिया का अंचल की सीमा में (मुरैना) प्रवेश करने के साथ ही स्वागत का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सिंधिया गोला का मंदिर से शहर में प्रवेश कर बाड़ा स्थित देवघर गोरखी तक जाएंगे। इस 40 किलोमीटर के मार्ग में केंद्रीय मंत्री का स्वागत जगह-जगह किया जाएगा। यात्रा के स्वागत के प्वाइंट तय किए जा रहे हैं। सिंधिया की स्वागत यात्रा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप रविवार की शाम पांच बजे जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की मौजूदगी में जिला भाजपा की बैठक में लिया जाएगा। सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में अधिकारियों की बैठक में यात्रा के संबंध में चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया कि स्वागत के कितने प्वांइट होंगे, यह बंधन वाटिका में होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। संगठन की परंपरा के अनुसार मंडल अध्यक्ष व मोर्चा के पदाधिकारियों को यात्रा के स्वागत करने का दायित्व सौंपे जाने पर विचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...