माधव ज्योति यात्रा का आयोजन 30 सितंबर को, जगह-जगह होगा पुष्प वर्षा से स्वागत

 


ग्वालियर l  एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन  के संयुक्त तत्वावधान में कैलाशवासी माधव राव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि के अवसर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माधव ज्योति यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 

इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए ग्वालियर चम्बल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की कैलाशवासी माधव राव सिंधिया की 20वीं पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन माधव ज्योति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल संस्था अध्यक्ष एवम् कार्यक्रम के प्रभारी संजय कट्ठल, सचिव दीपक जायसवाल ने बताया की इस माधव ज्योति यात्रा को व्यवस्थित रूप देने के लिए आयोजन समिति बनाई गई है. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, सहसचिव राकेश अग्रवाल, धीरज गोयल. अशोक जैन है. माधव ज्योति यात्रा नदी गेट से प्रारंभ की जायेगी. उससे पूर्व कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. तत्पश्चात माधव ज्योति को मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर नदी गेट जयेंद्र गंज से रवाना की जायेगी. 
यात्रा जयेंद्र गंज से हाईकोर्ट, सनातम धर्म मंदिर रोड से अचलेश्वर मंदिर होते हुए थीम रोड़ से अम्मा महाराज की छत्री कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की  प्रतिमा स्थल पर पहूंचेगी और वहां पर उस माधव ज्योति को स्थापित की जाएगी. इस माधव ज्योति को सिंधिया परिवार के परिजनों को भेंट की जायेगी. इस माधव ज्योति यात्रा को युवराज महाआर्यमन सिंधिया ग्रहण करेंगे. इस सम्पूर्ण आयोजन में आकर्षक माधव ज्योति, बग्गी, घोड़े, बैंड,डीजे, गाड़ी रहेंगी और जब तक सूरज चांद रहेगा माधव तेरा नाम रहेगा की धून का उच्चारण भी किया जाएगा. संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि इस आयोजन जो भी बच्चे भाग ले रहे हैं उन्हें प्रणाम पत्र और मैडल भी प्रदान किये जायेंगे और सभी बच्चों को स्वल्पाहार वितरण किया जाएगा l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...