मध्यप्रदेश में 35 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

भोपाल ।मध्यप्रदेश में  35 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें 14 स्पेशल डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। 21 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने आगामी उपचुनाव वाले जिले निवाड़ी और आलीराजपुर के कलेक्टर के बाद एसपी को भी हटा दिया है। वहीं, खेल संचालक पवन जैन को डीजी होम गार्ड बनाया गया है। उनकी जगह आईपीएस अधिकारी रवि कुमार गुप्ता को खेल संचालक बनाया गया है।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...