टीकाकरण के प्रति लोगों के उत्साह के आगे फीके नजर आए बरसात के तेवर "कोरोना टीकाकरण महाअभियान-3

 रविकांत दुबे AD News 24

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर शाम 6 बजे तक 83 हजार से अधिक लोगों ने लगवाए मंगल टीके टीकाकरण अभी जारी है

ग्वालियर |  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी कोरोना टीकाकरण महाअभियान-3 का आयोजन हुआ। अभियान के तहत लोगों ने उत्साहपूर्वक मंगल टीके लगवाकर कोरोना से बचाव के लिये रक्षा कवच पहना। सायंकाल 6 बजे तक जिले में 83 हजार 129 लोगों द्वारा कोरोना टीके लगाए जा चुके थे। इनमें से 57 हजार 823 लोगों का ऑनलाइन पंजीयन भी हो चुका है। जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर अभी-भी टीकाकरण जारी है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए टीकाकरण महाअभियान के दिन जिले में कुल कितने लोगों ने टीके लगवाए हैं इसका वास्तविक आंकड़ा टीकाकरण समाप्ति के बाद पता चलेगा।

   भादौं मास के गहर-गंभीर दिन की स्वाभाविक प्रवृति शुक्रवार 17 सितम्बर को सबेरे से ही साफ नजर आ रही थी। पिछले दिनों से लगातार जारी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। क्रम रिमझिम फुहार तो कभी तेज बारिश का अनवरत दौर जारी रहा। इसके बावजूद टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह जरा सा भी कम नहीं हुआ। जिले के कई टीकाकरण केन्द्रों पर गो-धूलवेला से ही लोग पहुँचने लगे।

   टीकाकरण महाअभियान के तहत ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक की क्राइसेस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, जिले के सभी एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिला स्तर से तैनात नोडल अधिकारी भी विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचे और लोगों को टीके लगवाने के लिये प्रोत्साहित किया।

लोगों का उत्साहवर्धन करने शहर व गाँवों के विभिन्न केन्द्रों पर पहुँचे कलेक्टर

   जैसे- जैसे बारिश ने तेजी पकडी, जिले में उतनी ही गति से कोरोना टीकाकरण ने भी रफ्तार पकड़ ली। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी सुबह से विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचे और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। साथ ही टीकाकरण में जुटीं टीमों की हौसला-अफजाई भी उन्होंने इस दौरान की। कलेक्टर श्री सिंह शुक्रवार को ठाठीपुर अस्पताल एवं जीवाजी विश्व विद्यालय सहित शहर के दर्जन भर टीकाकरण केन्द्रों एवं उनसे जुड़ीं बस्तियों में पहुँचे और लोगों से टीकाकरण कराने का आह्वान किया।

   कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इसके बाद जौरासी सहित अन्य ग्रामों में पहुँचकर टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणो से रू-ब-रू होकर कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को टीका लगना जरूरी।  इसलिए गाँव का कोई भी व्यक्ति टीका लगने से छूटने न पाए। कलेक्टर की पहल पर ग्रामीण सामूहिक रूप से घर-घर पहुँचे और टीकाकरण से शेष लोगों को टीका लगवाने के लिये बुलाकर लाए। एडीएम श्री रिंकेश वैश्य भी कलेक्टर के साथ भ्रमण पर पहुँचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...