रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन से जुड़ने की इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाओं, स्व-सहायता समूहों एवं अन्य समितियों को जिला पंचायत ने अवसर प्रदान किया है। इच्छुक संस्थायें व स्व-सहायता समूह 4 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे तक इस संबंध में अपने आवेदन जिला पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये स्वयंसेवी संस्था, स्व-सहायता समूह एवं समितियों के चयन के लिये एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट ऑफर 21 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए थे। यह तिथि बढ़ाकर अब 4 अक्टूबर कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें