जेयू एडमिशन की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी, 6 सितम्बर तक कर सकते हैं फीस जमा

  रविकांत दुबे AD News  24

जीवाजी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए अप्लाई करने वाले छात्रों के सेलेक्शन की पहली प्रोविजनल लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी गई है। यह लिस्ट जीवाजी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। एडमिशन कमेटी के अध्यक्ष प्रो एसके शुक्ला ने बताया कि

लिस्ट में शामिल छात्रों को 1 से 6 सितंबर तक फीस जमा करना अनिवार्य है। यह फीस वे एमपी ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। यदि चयनित छात्र निर्धारित समय मे फीस जमा नहीं करते हैं, तो उनका एडमिशन निरस्त कर दिया जाएगा। 

एडमिशन की दूसरी लिस्ट 10 सितम्बर को जारी होगी, जिसे जीवाजी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर क्लिक कर के देखा जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...