मप्र में 61 हजार से ज्‍यादा आवेदकों के बने आनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

 परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में 61 हजार से अधिक आनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाकर जारी किए हैं। ये लाइसेंस सारथी साफ्टवेयर के जरिए बनाए गए हैं। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एक अगस्त से इस सुविधा का शुभारंभ किया था। इसके तहत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले अभ्यर्थियों को आरटीओ दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।

परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि 73 हजार 428 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ये 14 सितंबर तक मिले हैं। इनमें से 59 हजार 794 आवेदकों ने टेस्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आनलाइन प्राप्त आवेदन व पूर्व से लंबित आवेदनों को मिलाकर 61 हजार 289 लर्निंग लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। परिवहन विभाग को 260 करोड़ का राजस्व मिला है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 40 हजार से अधिक कामन सर्विस सेंटर व एमपी आनलाइन सर्विस केंद्र हैं, जहां से आवेदक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...