मोतीमहल के मानसभागार में होगी बैठक
ग्वालियर / ग्वालियर-चंबल संभाग में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम एवं राजस्व वसूली के संबंध में समीक्षा बैठक 8 सितम्बर को प्रात: 11 बजे से संभागीय आयुक्त कार्यालय के मानसभागार में आयोजित की गई है। संभागीय कमिश्नर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी प्रमुख अधिकारियों को बुलाया गया है।
संभागीय समीक्षा बैठक में रेत एवं अन्य गौण खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम, खनिज परिवहन की जाँच हेतु स्थापित किए गए नाकों पर की गई कार्रवाई, नवीन रेत खदानों का चिन्हांकन एवं नीलामी की कार्रवाई के साथ ही वन क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
समीक्षा बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर एवं चंबल जोन के साथ ही ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वन संरक्षक, वन मण्डलाधिकारी, जिला खनिज अधिकारी के साथ ही संबंधित खनिज ठेकेदार ग्वालियर-चंबल संभाग को बैठक में बुलाया गया है।
संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर बैठक में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने को कहा है।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आज
ग्वालियर / जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन 8 अगस्त को शाम 5.30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल ने बताया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के समस्त ग्रामीण परिवारों को वर्ष 2023-24 तक क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन के मान से पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिये 1741.16 लाख की योजना तैयार की गई है। जिसका अनुमोदन गठित जिला जल एवं स्वच्छता समिति में कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें