कैट के मुद्रा लोन शिविर में 99 हितग्राहियों ने ऋण के लिए फॉर्म प्राप्त किये

    कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आयोजित 3 दिवसीय प्रधानमंत्री मुद्रा लोन शिविर में 99 ऐसे हितग्राही, व्यापारी एवं जरूरतमंद महिला उद्यमियों ने आवेदन फॉर्म प्राप्त किये हैं, जिन्हें कैट की काउंसलिंग टीम ने ऋण लेने हेतु आवश्यक कागजात एकत्रित करने का समझाया और 11 सितम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक प्रतीक आईटी सेन्टर, राजीव प्लाजा पर फॉर्म जमा करने का अनुरोध किया।

रविकांत दुबे AD News 24

    आज के शिविर का समापन कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने किया और कहा कि हम प्रति माह इस 3 दिवसीय शिविर को इन्हीं तारीखों में इसी स्थान पर आयोजित करेंगे। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर श्री सुशील कुमार से चर्चा कर इसके प्रशिक्षण को और बढाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बैंक अधिकार अजय सिंघल, आर.बी. शर्मा, वीरेन्द्र जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। कैट मुद्रा लोन शिविर में जिन हितग्राहियों ने अपने आवेदन कम्पलीट कर लिये, ऐसे 6 हितग्राहियों के फॉर्म भी सेवानिवृत्त बैंक अधिकारियों ने चैक किया। काउंसलर श्रीमती कविता जैन, साधना शांडिल्य, रीना गांधी, कृष्णा शर्मा आदि ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के संबंध में सभी को आवश्यक जानकारी दी। कैट भिण्ड टीम से अमित जैन ने आज शिविर में उपस्थित होकर पूरी प्रक्रिया को समझा और भिण्ड में भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। आज के शिविर में कैट के जिला महामंत्री मुकेश जैन, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, आर.के. शर्मा, प्रिया दास, कमल अग्रवाल सहित अनेक कैट पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...