ग्वालियर । मुरार की अल्पना टाकीज के पास भगत सिंह मार्केट के पीछे सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों को पता चला कि एक घर में पति, पत्नी व बेटी के शव पड़े हुए हैं। मृतकों को शनिवार के बाद किसी ने घर के बाहर नहीं देखा है। शवों को देखकर लगता है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के अनुसार आज सुबह लगभग दस बजे मुरार में अल्पना टॉकीज के पास तिकोनिया के एक घर मेें बदबू आने और परिजनों के घर से बाहर मंदिर नहीं जाने पर लोगों को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ। पडोसियों ने जब घर में झांक कर देखा तो वहां तेज बदबू आ रही थी, और आवाज देने और खटखटाने पर भी कोई जबाब नहीं मिला। इसके बाद पडोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब पुलिस घर के अंदर घुसी तो वहां पर पलंग पर एक महिला का शव पडा था वहीं जमीन पर एक बच्ची का शव था। इतना ही नहीं जब पुलिस ने और ढूंढा तो पास ही में पलंग के नीचे एक अधेड का शव भी पडा था। पुलिस ने शवों की पहचान जगदीश पाल, उसकी पत्नी सरोज पाल और बच्ची कीर्ति के रूप में की।
पुलिस को पता लगा कि जगदीश और सरोज के कोई बच्चा नहीं होने पर उन्होंने एक बच्ची कीर्ति को गोद लिया था। कीर्ति सरोज के भाई की बच्ची है। कीर्ति की उम्र दस वर्ष बताई गई है। बताया जाता है कि जगदीश कोई खास काम नहीं करता है लेकिन उसके घर के नीचे ही सटी चार दुकानों से आने वाले किराये से उसका खर्चा चलता है। पुलिस के अनुसार संभवत: मृतकों को किसी ने कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी है। इतना ही नहीं सरोज के शरीर पर तीन चाकू से घाव के निशान भी है। शवों की स्थिति ज्यादा खराब हो रही थी। शव काले पड गये थे।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी , पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा सहित एसएफएल की टीम और खोजी कुत्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद शवों को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें