साडा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की पेयजल आपूर्ति को लेकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह ने ली संबंधित अधिकारियों की बैठक

 रविकांत दुबे AD News 24

दिए निर्देश साडा के पेयजल प्लांट का बिजली बिल ग्राम पंचायत निधि से भरवाएँ 

ग्वालियर ।   साडा क्षेत्र की 19 ग्राम पंचायतों एवं उनसे जुड़े सभी मजरे-टोलों की पूर्व की भाँति साडा के पेयजल प्लांट से जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति शुरू कराएँ। इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई न हो। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। 

रविवार को यहाँ व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार में आयोजित हुई बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि जिला पंचायत, साडा एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को अंजाम दें। श्री कुशवाह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री किशोर कान्याल से कहा कि ग्राम पंचायतों की निधि से फिलहाल साडा के पेयजल प्लांट का लंबित बिजली बिल अदा कराएँ। बाद में बिजली बिल भरने की स्थायी व्यवस्था भी बनाएँ। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को हिदायत दी कि मानवीय आधार पर इस काम को प्रमुखता से पूरा करें। उन्होंने साडा के अधिकारियों से कहा कि पेयजल प्लांट को जल्द से जल्द चालू करने के प्रयास करें।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए : महापौर

महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा  ग्वालियर  । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभागीय...