ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन जबलपुर क्षेत्र में लगातार दो दिन सम्मानित हुए

 

ज्योतिष के क्षेत्र में 3 दशक से अपनी पकड़ बनाये हुए एवं अपनी अनेक राजनैतिक,प्राकृतिक,घटनाओं पर सत्य भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन को 3 सितम्बर को ज्योतिष  पर प्रमुखता से अपनी पकड़ बनाये रहने की बरिष्टता के लिए जबलपुर जैन समाज के श्री विमल जैन सहित अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जैन (गुरु) जी पारस चैनल फेम,प्रतिष्ठाचार्य प्रोफेसर टीकमचंद जैन दिल्ली टीम ने सम्मानित किया।

वही 4 सितम्बर को बेलागाँव दमोह में बुंदेलखंड केशरी आचार्य सिदान्त सागर जी के सानिध्य में अखिल भारतीय ज्योतिषाचार्य के स्थापना दिवस के अवसर पर ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने अपना शोध जैन समाज  में  ज्योतिष का उपयोग व उपचार जैन धर्मानुसार समन्वय पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

इस अबसर पर दमोह समाज के प्रबुद्ध जनों और भारत के दिल्ली,जयपुर व अनेक शहरों से आये हुए  अखिल भारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद के विद्वानों के बीच प.पू. बुंदेलखंड केसरी आचार्य श्री 108 सिदान्त सागर जी महाराज का आशीर्वाद व सम्मान प्राप्त हुआ।

ज्ञात रहे जैन  ज्योतिष भविष्यवाणी के लिए ग्वालियर शहर का नाम अनेक बार गौरवान्वित कर रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...