सिंगरौली के आदिवासी भील हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर दाम ने ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर। दलित आदिवासी महापंचायत (दाम) के संस्थापक संरक्षक डॉक्टर जबर सिंह अग्र सलाहकार अमर सिंह माहौर एडवोकेट प्रांत अध्यक्ष दारा सिंह कटारे प्रांतीय उपाध्यक्ष डीके गांधी प्रांतीय महासचिव बीड़ी खरे अजाक विकास संघ ग्वालियर संभाग के संभागीय कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष शांति प्रकाश राजोरिया एवं एडवोकेट शोभाराम महापौर अजाक्स छात्र संघ जिला शाखा ग्वालियर के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी ने आज राष्ट्रपति एवं मध्य प्रदेश के ​राज्यपाल  के नाम कलेक्ट्रेट जिला ग्वालियर पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर यूनिस कुरेशी को मध्य प्रदेश के जिला नीमच के ग्राम बांणदा तहसील सिंगरौली के गरीब आदिवासी कन्हैया लाल भील की हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट्रेक के माध्यम से सुनवाई करा कर फांसी की सजा देने के साथ ही 36 घंटे बाद अपराध पंजीबद्ध करने के आरोप में संबंधित पुलिस थाने के समस्त स्टाफ को सेवा समाप्त कर प्रकरण में से अभियुक्त बनाने के साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को शासकीय स्थाई अनुकंपा नौकरी पीड़ित परिवार को एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मिलने वाली सहायता राशि के अतिरिक्त 10000000 रुपए शासन की ओर से देने पीड़ित परिवार को जिला मुख्यालय पर शासकीय भूखंड निशुल्क देकर भवन का निशुल्क निर्माण कर आवास के लिए देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिस पर डिप्टी कलेक्टर महोदय कुरैशी जी ने तत्काल ही संबंधित शाखा को ज्ञापन देकर  राज्यपाल और राष्ट्रपति को भेजने के निर्देश दिए जिस पर प्रतिनिधिमंडल डिप्टी कलेक्टर कुरेशी  का आभार व्यक्त किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए : महापौर

महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा  ग्वालियर  । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभागीय...