कोई भी पात्र व्यक्ति राशन की पात्रता पर्ची व आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे - ऊर्जा मंत्री तोमर

38 नम्बर कार्यालय पर शासन की विभिन्न योजनाओं के कार्ड वितरित किये

ग्वालियर |   प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 ग्वालियर के हितग्राहियों के लिए विभिन्न योजानाओं के कार्ड एवं राशन पात्रता पर्ची वितरण के लिए लगाये गए चार दिवसीय शिविर में लगभग 3318 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का उद्धेश्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न हो। इसी उद्धेश्य को परिपूर्ण करते हुए गरीब, असहाय व जरूरतमंद नागरिकों की सेवा के लिए यह शिविर आयोजित किया गया है। इसके साथ ही शिविर में बडी संख्या में विद्युत से संबंधित शिकायतें आई, जिनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी जरूरत मंद की सेवा से बडा कोई कार्य नही होता है। साथ ही कहा कि इन चार दिनों में लगाये गए शिविर में तीन हजार से अधिक परिवारों को लाभ मिला है। आगे भी इसी प्रकार कैंप आयोजित कर जरूरत मंद को लाभ दिया जायेगा। क्षेत्र में एक भी पात्र व्यक्ति राशन की पात्रता पर्ची व आयुष्मान कार्ड से वंचित नही रहना चाहिए। साथ ही कल्याणी व विकलांग पेंशन के पात्र हितग्रहियों को उनके घर के नजदीक कैंप आयोजित कर लाभ दिया जाएगा।

   उन्होंने कहा कि शहर की विद्युत व्यवस्था को सुद्रण करने के लिए 132 केवी सब स्टेशन फूलबाग पर बनाया जा रहा है, जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली है। इसके साथ ही सेवा नगर में विद्युत सब स्टेशन का कार्य चालू हो गया है। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत समस्या के निराकरण के लिए दूर नही जाना पडेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको विद्युत समस्या से संबंधित कोई शिकायत हो तो आप हमारे कॉल सेंटर पर कॉल कर उस समस्या से अवगत करा सकते है।

इस अवसर पर आज ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने 38 नम्बर कार्यालय पर वार्ड 16,17,31,32,33 व 36 के हाथठेला व कामकाजी 252, आयुष्मान 133,  राशन की पात्रता पर्ची 185 व पेंशन के पात्र हितग्राहियों को कार्ड वितरित किये। इसके साथ ही कार्यालय पर आमजन अपनी-अपनी समस्यायें लेकर आये तो उनकी समस्या ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने बारी बारी से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय पर आने वाली समस्याओं का निराकरण समय सीमा में किया जाए। इस कार्य में लापरवारी वर्दाश्त नही की जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न वार्डों के गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...