लोहिया बाजार में लगेगा निःशुल्क उद्यम आधार शिविर

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । लोहा व्यवसाई संघ एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा गहना ज्वैलर्स, सराफा बाजार के सहयोग से 14 सितम्बर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक एस.के. प्लाजा, लोहिया बाजार में उद्यम आधार शिविर का आयोजन किया गया है। ग्वालियर लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल, सचिव निर्मल जैन, कार्यक्रम संयोजक अजय मंगल ने बताया कि जुलाई महीने से व्यापारियों को एमएसएमई का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसके अंतर्गत प्रायोटी लैंडिंग में व्यापारियों को एमएसएमई का फायदा मिलेगा। इसके लिए अधिक से अधिक व्यापारी अपना उद्यम आधार पंजीयन करा लें, जिससे उन्हें इसका फयादा मिल सके। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रत्येक बाजार एवं व्यापाारिक संगठनों के साथ मिलकर इस प्रकार के निःशुल्क उद्यम आधार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। व्यापारी इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें।

कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, महामंत्री मुकेश जैन ने कहा है कि व्यापारी अपना आधार व आधार कार्ड से लिंक मोबाइल जिससे ओटीपी आप हमें बता सकें, फर्म या स्वयं का पेन कार्ड, बैंक एकाउन्ट विवरण, ई-मेल आईडी एवं शॉप रजिस्ट्रेशन आदि लेकर इस शिविर में आयें और निःशुल्क रूप से अपना उद्यम आधार पंजीयन करायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...