शनिवार, 25 सितंबर 2021

झाँसी से आज ग्वालियर पहुँचेगी सीआरपीएफ के जाबांजों की साइकिल रैली

मेला स्थित सूर्य नमस्कार चौराहे पर सायंकाल 4 बजे पहुँचेगी रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे 

ग्वालियर / भारत की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) द्वारा देश के चार हिस्सों से साइकिल रैली निकाली जा रही है। जिसमें से एक साइकिल रैली दक्षिण से उत्तर अर्थात कन्याकुमारी से राजघाट नईदिल्ली तक निकल रही है, जो झाँसी व ग्वालियर होकर गुजरेगी। ग्वालियर स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केन्द्र को झाँसी से नई दिल्ली तक साइकिल रैली के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। जन-जन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से निकाली जा रही यह रैली शनिवार 25 सितम्बर को झाँसी से चलकर ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर पहुँचेगी। इस दिन सायंकाल 4 बजे मेला परिसर स्थित सूर्य नमस्कार चौराहे पर रैली के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। सूर्य नमस्कार चौराहे से 26 सितम्बर को प्रात: 7 बजे साइकिल रैली नईदिल्ली की ओर प्रस्थान करेगी। 

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ग्रुप केन्द्र के पुलिस उप महानिरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर को मेला परिसर में साइकिल रैली पहुँचने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सीआरपीएफ द्वारा भी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में साइकिल रैली भी निकाली जा रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...