ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ रजि ग्वालियर का गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन 10 सितंबर से प्रारंभ हो गया है इस सम्पूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ 12 सितंबर को प्रातः 9:30 बजे पूजा अर्चना के साथ किया गया इस गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए गणेश जी की मूर्ति मीटी की मंगाई गई है प्रतिदिन सुबह एवम् शाम आरती का आयोजन किया जा रहा है .
आज के इस आयोजन में आरती विधायक सतीश सिंह सिकरवार ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश सिंह सिकरवार ने सभी लोहा व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों एवम् सदस्यों को गणेश चतुर्थी महोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की इसके अतिरिक्त विभिन्न आयोजन भी इस गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान किये जायेंगे इसमें हाऊजी गेम, गायन प्रतियोगिता,भजन संध्या, एवम् सांस्कृतिक आयोजन एवम् रंगारंग आयोजन आयोजित किए जायेंगे इस आयोजन में ग्वालियर लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल उपाध्यक्ष संजय जैन सचिव निर्मल जैन सह सचिव अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल अकेक्षक गोविन्द मंगल,विमल शिवहरे, अशोक जैन, मनोज सरावगी,राम बाबू रावत, अंकित कट्ठल, राकेश अग्रवाल,राजू कक्का एवम् समस्त कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण अग्रवाल ,राजेंद्र सिजरिया, राकेश बिलैया, अशोक गुप्ता ,नरेंद्र छिरोल्या, वैभव सिंघल, श्रीराम सरावगी, महेंद्र बांदिल, कपिल गोयल, श्याम सरावगी, निर्मल कुमार जैन मुरैनावाले, धर्मवीर भिलवार ने सभी लोहा व्यवसायी संघ के सदस्य उपस्थित हो ऐसी अपील की है इस सम्पूर्ण आयोजन के लिए पूजा अर्चना के लिए धीरज शास्त्री द्वारा की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें