हर व्यापारी की आर्थिक मदद करेगा कैट

  


कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वार 3 दिवसीय मुद्रा लोन शिविर का शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन ने कहा कि कैट का उद्देश्य छोटे व्यापारी, महिला उद्यमी और युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए मुद्रा लोन के माध्यम से हर महीने कैम्प लगाकर मदद करने का है और इसीलिए इस तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। 

श्रीमती कविता जैन, प्रतीक आईटी सेन्टर, राजीव प्लाजा जयेन्द्रगंज पर कैट द्वारा आयोजित मुद्रा लोन शिविर को संबोधित कर रही थीं। इससे पूर्व कैट की प्रदेश संयुक्त सचिव साधना शांडिल्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रीना गांधी, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, राघवेन्द्र सिंघल, आर.के. शर्मा, प्रिया दास आदि ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। 

आज के शिविर में जिन व्यापारियों ने मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया है उनके दस्तावेज तैयार कर बैंक को भेजे जायेंगे। 2 एवं 3 सितम्बर को भी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक मुद्रा लोन शिविर आयोजित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ब्रोकर से एक विश्व गुरु का संवाद

  मैंने बचपन से ' कास्ट ' के बारे में सुना था। बड़ा हुआ तो   ब्रॉडकास्ट,और फोरकास्ट के बारे में  सुना अब ,बुढ़ापे में पॉडकास्ट के बारे...