ग्वालियर | राशन लेने आई महिला के साथ अभद्रता करना उचित मूल्य की दुकान के कर्मचारियों को भारी पड़ा है। फरियादी महिला की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस थाना गिरवाई में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना वीरपुर बांध क्षेत्र में नारद बाबा मंदिर के पास स्थित उचित मूल्य की दुकान की है।
वीर पुर बांध क्षेत्र की निवासी श्रीमती नर्मदा कुशवाह नारद बाबा मंदिर के पास स्थित कंट्रोल की दुकान पर राशन लेने गई थीं। कंट्रोल की दुकान पर काम करने वाले महेश अग्रवाल और समीर खान ने उनके साथ अभद्रता की। इन दोनों के खिलाफ फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना गिरवाई में एफआइआर दर्ज की गई है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया है कि उचित मूल्य की दुकान पर राशन वितरण में लापरवाही और उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें