गृह मंत्री डॉ. मिश्र का भ्रमण कार्यक्रम

ग्वालियर |  प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 19 सितम्बर को ग्वालियर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

    गृह मंत्री डॉ. मिश्र उत्कल एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर से ग्वालियर जिले के डबरा पहुँचेंगे। प्रात: 9 बजे डबरा में स्थित एसआरएम मल्टी स्पेशल अस्पताल के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात 10 बजे डबरा से दतिया के लिये प्रस्थान करेंगे। दतिया में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात्रि 7.30 बजे ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। गृह मंत्री डॉ. मिश्र ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि भोपाल एक्सप्रेस द्वारा ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 दिसंबर 2024, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:11 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...