जन समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका ने कसी कमर

अजय अहिरवार AD News 24 

टीकमगढ़। नगर में काफी समय से कई समस्या चल रही हैं। जिसकी शिकायत नगर पालिका में पहुंचते ही नगर पालिका आमला तत्काल मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति को समझ कर संबंधित कर्मचारियों से समस्या का निदान करवाया जाता है। कुछ ऐसा ही मामला आज शहर के मिश्रा चौराहे पर देखने को मिला जहां काफी समय से नालियां बंद होने के कारण गंदा पानी कॉलोनियों में जा रहा था। शिकायत मिलने पर नगर पालिका सीएमओ रीता कैलासिया अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और सुधार कर प्रारंभ करा दिया गया। नालियां बंद होने के कारण जो गंदा पानी शहर में जा रहा था। उसे रोकने के लिए एक चेंबर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि बंद नाली की सफाई तरीके से की जा सके और लोगों को समस्या ना आए नगर पालिका सीएमओ मौके पर पहुंचकर कार्य की निगरानी करती हैं ताकि कोई लापरवाही ना हो सके शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही करना यह नगर पालिका सीएमओ की लगन और मेहनत शहर को समस्याओं से दूर करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...