ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर |  मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों से उद्योग/सेवा के क्षेत्र के लिये बैंक के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपए तथा सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख रूपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।  

    जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत 18 वर्ष आयु से अधिक के आवेदक मूलनिवासी, जाति प्रमाण-पत्र, पेनकार्ड, आधारकार्ड और उद्योग से संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत अधिकतम 35 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। इच्छुक व्यक्ति http://www.kviconline.gov.in/pmegpportal/isp/pmegponline.jsp पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

    अधिक जानकारी के लिये प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, जिला पंचायत ग्वालियर में संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...