नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी ओर विक्टोरिया मार्किट के अध्यक्ष ओर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य के साथ समाज के विभिन्न संघटनो से जुड़ गोपाल गुप्ता नही रहे उन्होंने आज 12 बजे केंसर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली उनको अभी 15 दिवस पूर्ण ही केंसर होने का ज्ञात हुआ था और अंतिम चरण की अवस्था मे उन्हें केंसर होने की जानकारी प्राप्त हुई थी
गोपाल गुप्ता अपने संघर्ष के साथ मुखरवाणी के लिए जाने जाते थे गोपाल जी के निधन पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल प्रशांत गंगवाल पारस जैन ब्रजेश गोयल वसन्त अग्रवाल के साथ विक्टोरिया मार्किट के प्रभात शुक्ला कमल लेडवानी हरिओम सिंघल मधु चड्ढा शिव अरोरा कमल राजवानी डॉ आर सी राजपूत अचलेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल सचिव सोनू बाजपेई लोहा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कठ्ठल सचिव निर्मल जैन सजग प्रकोष्ठ के पवन अग्रवाल राजीव जैन सराफा संघ के अध्यक्ष पुरषोत्तम जैन सचिव लक्ष्मण दास बंसल ग्वालियर टेंट व्यवसायी संघ के चक्रेश जैन स्वराज गुप्ता टोपी बाजार व्यापारी संघटन के संदीप वैश्य ऋषि अरोरा आदि ने अपनी शोक संवेदनाये व्यक्त करते हुए व्यापार जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया हैl
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें