माधव ज्योति युवराज महा आर्यमन सिंधिया ग्रहण करेंगे, अम्मा महाराज की छत्री पर होंगी स्थापित

 रविकांत दुबे AD News 24

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन  के संयुक्त तत्वावधान में कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की 20 वीं पुण्यतिथि के अवसर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माधव ज्योति यात्रा का आयोजन किया जाएगा. 

इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए ग्वालियर चम्बल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की 20 वीं पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन माधव ज्योति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस माधव ज्योति यात्रा के आयोजन को बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया जाता है इस आयोजन में ग्वालियर चंबल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल संस्था अध्यक्ष  एवम् कार्यक्रम के प्रभारी संजय कट्ठल सचिव दीपक जायसवाल ने बताया की इस माधव ज्योति यात्रा को व्यवस्थित रूप देने के लिए आयोजन समिति बनाई गई है. माधव ज्योति यात्रा नदी गेट से प्रारंभ की जायेगी. उससे पूर्व कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. तत्पश्चात माधव ज्योति को मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर  नदी गेट से जयेंद्र गंज से रवाना की जायेगी. जयेंद्र गंज से हाईकोर्ट,सनातम धर्म मंदिर रोड से अचलेश्वर मंदिर होते हुए थीम रोड़ से अम्मा महाराज की छत्री कैलाशवासी माधव राव सिंधिया जी की  प्रतिमा स्थल पर पहूंचेगी और वहां पर उस माधव ज्योति को स्थापित की जाएगी  और इस माधव ज्योति को सिंधिया परिवार के परिजनों को भेंट की जायेगी. इस माधव ज्योति यात्रा को युवराज महा आर्यमन सिंधिया ग्रहण करेंगे.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...