गुरुवार, 16 सितंबर 2021

बड़ी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की मनमानी के खिलाफ कैट का ‘‘हल्ला बोल‘‘

     

 ग्वालियर। देशभर में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा मनमानी करस्थानीय बाजारों को समाप्त किये जाने की साजिश के खिलाफ कैट ने ‘‘हल्ला बोल‘‘ कार्यक्रम शुरू किया है। इसी संदर्भ में आज राजीव प्लाजा, ग्वालियर पर कैट ग्वालियर टीम ने ‘‘हल्ला बोल‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां कानूनों का उल्लंघन कर भारत में व्यापार कर रही हैं और सरकार की नाक के नीचे जीएसटी की चोरी कर रही हैं एवं भारतीय बाजारों को नष्ट करने का षड्यंत्र कर रही हैं। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारत सरकार से मांग की है कि इन विदेशी कंपनियों पर भारत सरकार के नियम लागू किये जाने चाहिए, नहीं तो देश में और विशेषकर मध्यप्रदेश ग्वालियर में मोबाइल, किराना एवं एफएमसीजी जैसी अनेक वस्तुओं की दुकानें बरबादी की कगार पर हैं, कई दुकानें बंद हो चुकी हैं। कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि ग्वालियर सहित भिण्ड, अशोक नगर, शिवपुरी एवं अन्य जिलों में यह ‘‘हल्ला बोल‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 ग्वालियर का धरना प्रदर्शन और ‘‘हल्ला बोल‘‘ कार्यक्रम कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में राजीव प्लाजा पर आयोजित हुआ, जिसमें उपाध्यक्ष विवेक जैन, महामंत्री मुकेश जैन, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, कोर टीम सदस्य राघवेन्द्र सिंह सहित अनेक मोबाइल व्यापारी सम्मिलित हुए।
 ‘‘हल्ला बोल‘‘ की इसी कड़ी में 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं वाणिज्य मंत्री  पीयूष गोयल के नाम जिला कलेक्टर ग्वालियर को ज्ञापन दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...