अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़ l पुलिस की त्वरित कार्यवाही से जैन मंदिर में हुई चोरी का मात्र 6 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए चोरी गए मशरूका सहित आरोपी गिरफ्तार*
आज शनिवार को फरियादी सूर्य कुमार पिता निर्मल जैन निवासी बुडेरा ने थाना आकर बताया की बीती दरमियानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बुडेरा जैन मंदिर की दानपेटी को तोड़कर उसमें रखें करीब ₹20000 चुरा ले जाने के संबंध में रिपोर्ट किया रिपोर्ट पर थाना बुडेरा पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 137/21 धारा 457,380 आईपीसी का पंजीबद्ध कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे के निर्देशन मैं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री एम एल चौरसिया तथा एसडीओपी टीकमगढ़ श्री कृष्ण पाल सिंह के मार्गदर्शन में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की बरामदगी हेतु थाना बुडेरा में अलग-अलग टीमें गठित कर बुडेरा एवं आसपास के क्षेत्र में आरोपी की सघन तलाशी की गई। जो तलाशी के दौरान ज्ञात हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति जो लाल रंग की टीशर्ट और काले रंग का पेंट पहने था जिसकी पेंट की जेब मैं पैसे भरे था गांव पुरैनिया में देखा गया है और जो गांव वालों को पैसों का लालच देकर बड़ागांव स्टैंड तक छोड़ने के लिए बात करते हुए देखा गया है उक्त हुलिया के व्यक्ति की पुलिस टीम बुडेरा द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए जोर शोर से तलाश की गई जो उक्त हुलिया का व्यक्ति बड़ागांव बस स्टैंड के के पास पैदल जाते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर हिकमतअमली से पूछताछ करने पर पहले तो अपने बारे में झूठी जानकारी देने लगा परंतु जब पुलिस स्टाफ द्वारा सूझबूझ से पूछताछ की गई तो व्यक्ति द्वारा अपना नाम मुलायम पिता गया आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी फुटबारी थाना भगवा जिला छतरपुर हाल बड़ागांव बताया एवं बुडेरा जैन मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया और चोरी हुई संपत्ति कुल करीब ₹15000 रुपए आरोपी कब्जे से बरामद किए गए।
आरोपी से मंदिर में चोरी करने का कारण पूछने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि घर में बिजली का बिल जमा करने की बात पर से पत्नी से विवाद हुआ था और विवाद करके रात्रि करीब 10:00 बजे बड़ागांव से बुडेरा के लिए आया था जहां शराब के नशे में एकांत में जैन मंदिर देखने पर मंदिर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया अंततः वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन मैं थाना बुडेरा पुलिस स्टाफ द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए मात्र 6 घंटे में ही सनसनीखेज मामले में आरोपी की गिरफ्तारी कर चोरी गए माल को बरामद किया गया उक्त कार्रवाई में एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव ,उप निरीक्षक शैलेंद्र सक्सेना थाना प्रभारी बुडेरा, उप निरीक्षक मयंक नगाइच प्रभारी साइबर सेल टीकमगढ़, उप निरीक्षक अनिल अहिरवार फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक भवानी आरक्षक अंकित आरक्षक शीतल प्रधान आरक्षक रहमान महिला आरक्षक हीरा देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस स्टाफ की सक्रिय कार्यवाही से ना केवल संपूर्ण थाना क्षेत्र में पुलिस की भूमिका को सराहा जा रहा है बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पुलिस टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें