मंगलवार, 14 सितंबर 2021

कैट प्रत्येक बाजार में लगायेगा निःशुल्क उधम आधार शिविर

     लोहिया बाजार में 35 व्यवसाईयों ने बनवाये उद्यम आधार


ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि ग्वालियर के प्रत्येक बाजार में कैट निःशुल्क उद्यम आधार शिविर आयोजित करेगा जिसके माध्यम से अधिक से अधिक व्यवसाईयों का एमएसएमई में पंजीयन कराना हमारा उद्धेश्य है।
कैट ने ग्वालियर लोहा व्यवसाई एवं गहना ज्वेलर्स सराफा बाजार के सहयोग से आज लोहिया बाजार में निःशुल्क उद्यम आधार  शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कटठल, सचिव निर्मल जैन, कैट जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, गहना ज्वेलर्स सराफा बाजार के संचालक अजय मंगल, दाल बाजार व्यापारिक समिति अध्यक्ष गोकुल बंसल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ करते हुये प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि आज ग्वालियर लोहा व्यवसाई संघ ने जो पहल की है वह सराहनीय है। प्रत्येक बाजार की एसोसियेशनों एवं व्यापारिक संगठनों को आगे आकर अपने अपने बाजार के व्यवसाईयों का उधम आधार पंजीयन कराना चाहिये। इस अवसर पर चंदन अग्रवाल, वीरू गैडा, राजेन्द्र गुप्ता, अशोक जैन, लोहिया बाजार के पूर्व अध्यक्ष राकेश लहारिया सहित अनेक व्यवसाई उपस्थित थे।
सीएससी होल्डर प्रियादास ने आज लोहिया बाजार के 35 व्यवसाईयों के निःशुल्क उद्यम आधार बनाये गये जिसके माध्यम से एमएसएमई में व्यापारियों को शामिल होने के जो लाभ है वह व्यवसाईयों को प्राप्त हो सकेंगे तथा प्रायर्टी सेक्टर में लेण्डिंग का लाभ भी लोहिया बाजार के व्यवसाई उठा सकेंगे।
इस अवसर पर गहना ज्वेलर्स सराफा बाजार के संचालक अजय मंगल ने कहा कि व्यवसाईयों के लिए होने वाली व्यवसायिक गतिविधियां जिससे इस में लाभ होगा और हमें कैट के साथ मिलकर यह लाभ प्राप्त करना है। निकट भविष्य में दाल बाजार नया बाजार सहित अनेक बाजारों में निःशुल्क उघम आधार शिविर का आयेाजन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बुडेरा पुलिस ने अभियान में नाबालिग बालिका को गुडगांव (हरियाणा) से दस्तयाव कर परिजनों को सौंपा

Aapkedwar news–अजय अहिरवार  टीकमगढ़ –पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु  “विशेष अभियान...