जरूरतमंदों का बड़ा सहारा बनी है जन-सुनवाई "खुशियों की दास्तां"

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर | कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद फिर से शुरू हुई जन-सुनवाई ने असहाय एवं जरूरतमंदों को बड़ा सहारा दिया है। लोगों को जन-सुनवाई के रूप में एक ऐसा मंच मिल गया है, जिसके माध्यम से वे अपनी समस्यायें व कठिनाईयों का सामधान प्राप्त कर सकते हैं। इसका जीवंत उदाहरण ग्वालियर कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में देखने को मिला। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की दो महिलाओं सहित तीन लोगों को आर्थिक मदद मिली तो अन्य लोगों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान की रूपरेखा भी बन गई।  साथ ही जरूरतमंद लोगों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी जन-सुनवाई में हो गया।

    कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में डबरा से आईं श्रीमती ओमवती व राजामंडी ग्वालियर निवासी श्रीमती मीना एवं घाटीगाँव निवासी अंकुश जाटव को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रेडक्रॉस और शासन की अन्य योजनाओं के तहत नगद आर्थिक मदद दिलवाई। आर्थिक तंगी में जिंदगी बसर कर रहे परिवारों से ताल्लुक रखने वाली इन महिलाओं व अंकुश जाटव को इलाज व अन्य जरूरी प्रयोजन के लिये यह सहायता दिलाई गई। इसी तरह कुष्ठ रोग से पीड़ित श्री सुरेश सिंह व उनकी धर्मपत्नी लखी देवी को कुष्ठ रोग मानव सेवा आश्रम में भर्ती कराकर उनके इलाज का इंतजाम भी कराया गया। इसी तरह मदद की आस में जन-सुनवाई में पहुँचे अन्य लोगों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम भी हो गया। 

     जन-सुनवाई में फरियादियों की समस्याओं का तो निराकरण हुआ ही, साथ ही सभी से चर्चा कर वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे टीकाकरण की वास्तविक स्थिति भी पता चली। सभी फरियादियों ने कहा उन्होंने कोरोना के टीके लगवा लिए हैं। इससे जाहिर हुआ कि जिले की लगभग सभी पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन के प्रथम डोज का टीका लग चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...