अच्छे प्रशासक रहे हैं डॉ. मंसूरी- कुलसचिव डॉ. मंडेरिया

स्थानांतरण होने के बाद जेयू के उप कुलसचिव डॉ.आईके मंसूरी हुए कार्यमुक्त 


रविकांत दुबे AD News  24

जीवाजी विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. आईके मंसूरी स्थानांतरण होने के बाद गुरूवार को कार्यमुक्त हुए। जेयू के अधिकारियों, कर्मचारी संघ के नेताओं ने उनका विदाई समारोह जेयू के भंडारकर कक्ष में मनाया। इस दौरान सभी ने अपने- अपने विचार भी व्यक्त किए। 

इस दौरान जेयू के कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने कहा कि डॉ. आईके मंसूरी में एक अच्छे प्रशासक के सभी गुण मौजूद हैं। सहयोग और समन्वय के साथ कार्यों को सफलतापूर्वक कराना उनकी खास पहचान रही है। हमें, उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहा है। 

डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर ने कहा कि डॉ. मंसूरी कार्य के प्रति हमेशा समर्पित रहे। विशेष परिस्थितियों में वे रात में बैठकर भी कार्य करते रहे।

डॉ.आईके मंसूरी ने इस दौरान कहा कि इस शहर और इस विश्वविद्यालय से अलग ही लगाव रहा है। इस विश्वविद्यालय के सभी लोगों का सहयोग हमेशा मिलता रहा है। इस दौरान उपकुलसचिव डॉ. अरूण चौहान ने भी कुछ अनुभव शेयर किए। 

इस अवसर पर जेयू के कार्यपरिषद सदस्य डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड़, डॉ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर, एआर जगपाल यादव, अमित सिसोदिया, साधना शर्मा, कर्मचारी संघ की ओर से राकेश गुर्जर, अरविंद भदौरिया, विश्वरंजन गुप्ता, राजेश नायक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...