सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया बुधनी में विकास कार्यों का भूमिपूजन

 बुधनी। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमने कोविड काल में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन इसके बाद भी हमने कई अपनों को खोया है। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि निश्चिंत न हों, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूर करें। मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि बुधनी ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक के नागरिकों को कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका है। यह जिंदगी का डोज है। इसलिए दूसरा डोज भी समय पर लगवाना। सीएम ने कहा तीसरी लहर से निपटने हम हर इंतजाम कर रहे हैं, कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ऑक्सीजन प्लांट पूरे प्रदेश में लगा रहे हैं। आक्सीजन बेड्स, बच्चों के बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...