प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और साझा प्रयासों से देश कोरोना संकट से उबरा----केंद्रीय मंत्री तोमर

सीआईआई द्वारा केन्द्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य में परिचर्चा आयोजित और कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान..


ग्वालियर  सीआईआई ( कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ) द्वारा स्थानीय होटल में उधोग-व्यापार से जुड़े व्यपारियो के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कोविड योद्धाओं  को सम्मानित  किया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  तोमर ने कहा कि  कोरोना  संक्रमण के पहले दौर में देशवासियों को काफी परेशानी हुई। लेकिन प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने मजबूती के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इस अवसर   तोमर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और कुशल प्रबंधन का ही परिणाम था कि दूसरी लहर के खतरे की आहट के साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आधारभूत ढांचा तैयार कराया। उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रक्षा मंत्रालय सहित सभी मंत्रालयों ने टीम वर्क के रूप में काम किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स फंड स्थापित किए,  जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आर्थिक संकट नहीं आया।

केंद्रीय मंत्री  तोमरने  उद्योग क्षेत्र में कार्य कर रहे संगठन सीआईआई  के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उद्योगों का विकास हो अथवा देश के अन्य क्षेत्रों में विकास और शोध संबंधी कार्यों को भी अंजाम देकर देश की प्रगति में यह संगठन महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। श्री तोमर ने कहा यह भारत के लिए उत्कृष्ट समय है।  सरकार की नीतियां देश को आत्मनिर्भर बनाने और देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही हैं।

परिचर्चा में उद्योग और शिक्षा से जुड़े लोगों ने अपने सुझाव दिए। जिसमें गोदरेज से श्री अविनाश मिश्रा, आईटीएम यूनिवर्सिटी से  आर एस भाकर, सूर्या रोशनी से  वी के वेहरा और जीवाजी यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो  संगीता शुक्ला ने उपयोगी सुझाव रखे।

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री सीआईआई ने कोरोना काल कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले  अविनाश मिश्रा गोदरेज,आईटीएम यूनिवर्सिटी, जेके टायर,श्याम वाटिका ग्वालियर एल्को बेब्रिज लिमिटेड रायरू के परवेज बापू ना, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष  विजय गोयल,  प्रशांत गंगवाल,  पारस जैन, बसंत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल,   रामनिवास शर्मा,ब्रिटानिया सहित प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नगर निगम आयुक्त  किशोर कन्याल, डॉक्टर मनीष शर्मा, डॉक्टर वीके शर्मा, डॉक्टर अमित रघुवंशी, डॉक्टर पवन जैन को पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सीआईआई मध्य प्रदेश के चेयरमैन  सौरभ सिंगला, ग्वालियर के चेयरमैन  आशीष वैश्य,  अरुण गोयल व श्री सावंत  मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 दिसंबर 2024, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:11 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...