भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्य तिथि पर नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में स्व. माधवराव सिंधिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और मध्यप्रदेश के हित में उनके द्वारा दिए गए योगदान का स्मरण किया। कुरवाई विधायक श्री हरि सप्रे भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट किया है कि "मध्य प्रदेश की माटी के रत्न भूत पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय श्रीमंत माधव राव सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। अपने कार्यों और पुनीत विचारों के माध्यम से आप सदैव प्रदेश वासियों के हृदय में रहेंगे।"
उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर 2001 को एक विमान दुर्घटना में श्री माधवराव सिंधिया का निधन हो गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें