सप्ताह कल्याणम 2 से 8 अक्टूबर तक, डिस्ट्रिक्ट के सभी Region में मनाया जाएगा
ग्वालियर | द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट *3233 E1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर Mjf लायन सुनील गोयल द्वारा सेवा सप्ताह कल्याणम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक डिस्ट्रिक्ट के सभी Region में मनाया जाएगा जिसमें ग्वालियर के सभी लायंस क्लब मिलकर सेवा भाव के कार्यक्रम करेंगे
जिसमें सेवा सप्ताह के चेयरमैन लायन दीपक पमनानी, सेवा सप्ताह के सलाहकार लायन सुनील शर्मा ,सेवा सप्ताह अवार्ड नाईट के कोऑर्डिनेटर लायन राजेश बनवारी लायन जुबेर रहमान एवं सेवा सप्ताह की पीआरओ लायन रीना गांधी को नियुक्त किया गया है ।
सेवा सप्ताह की कोआर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी लायन संजीव निगोतिया, लायन गुरप्रीत कौर ,लायन समीर अग्रवाल लायन अनुपम तिवारी जी को दी है।
अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर mjf Ln सुनील गोयल,IPDG लायन आलोक अग्रवाल,FVDG लायन रोशन सेठी,SVDG लॉयन ओपी गग्गर, डिस्ट्रिक्ट Patron लायन एल एलसी भर्तियां, डिस्टिक कैबिनेट सेक्रेटरी लाइन राका पाठक, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष लॉयन जगदीश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट Co treasarer लायन गुरप्रीत कॉर, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लायन प्रशांत जैन PDG एवं अन्य क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
2 अक्टूबर को पीस रैली का आयोजन ग्वालियर के रीजन कोरल द्वारा किया जाएगा जिसके Rc लायंस जगदीश शरण गुप्ता है।
3 अक्टूबर को क्लब फैलोशिप प्रोग्राम साथ ही पुलिस ऑफिसर्स का सम्मान सभी क्लबों द्वारा किया जाएगा
4 अक्टूबर को पीस पोस्टर का कार्यक्रम रीजन क्रिस्टल द्वारा किया जाएगा जिसके Rc लॉयन विवेक जैन है पीस पोस्टर पेंटिंग शहर के विभिन्न स्कूलों में सभी क्लबों द्वारा किया जाएगा।
5 अक्टूबर को क्लीनलीनेस ड्राइव इन स्लम एरिया( स्वच्छता अभियान) गरीब बस्ती में किया जाएगा इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी रीजन ब्लू गोल्ड द्वारा की जाएगी जिसके Rc लायन संदीप अग्रवाल हैं।
6 अक्टूबर को सेनेटरी पैड का वितरण सभी क्लबों द्वारा विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
7 अक्टूबर को स्पेशली एबल्ड बच्चों द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा जिसको लायन क्लब समर्पण श्रीमती साधना शांडिल्य द्वारा आयोजित किया जाएगा साथ ही उन बच्चों को प्रोत्साहित करने के करने के लिए सर्विस एक्टिविटी की जाएगी।
8 अक्टूबर को ग्वालियर के सभी रिजनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फल हारी और पूरी सब्जी का वितरण किया जाए।
16 अक्टूबर को सर्विस वीक के समापन के लिए अवार्ड नाइट आयोजन किया जाएगा जिसमें क्लबों के द्वारा किए हुए सेवा भाव को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मान दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें