बीएसएफ अकादमी में हिन्दी दिवस का आयोजित

    

टेकनपुर। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर मेें एक सितंबर से 15 सितंबर तक हिन्दी पखवाडा मनाया जा रहा है।आज 14 सितंबर को हिन्दी दिवस पर अकादमी निदेशक एल मोहंती की अध्यक्षता में हिन्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के आईजी जेएस ओबराय ने कार्यक्रम की शुरूआत की। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न वक्ताओं द्वारा राजभाषा के संबंध  जानकारियां दी। इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे निदेशक मोहंती ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिन्दी एक सरल, सुबोध और स्वच्छ भाषा है। जो हमारे देश के लगभग हर प्रांत में बोली और समझी जाती है। यह देश की एकता , अखंडता और प्रभुसत्ता को एक रूप में जोडने का उत्तर दायित्व भी निभाती है। हमारा लक्ष्य और प्रयास राजभाषा हिन्दी में सरकारी कामकाज को बढावा देना है। इसके प्रगति के लिये सभी का सहयोग और प्रयास आवश्यक है।

अकादमी के अधीनस्थ यूनिटों में सेनवेस्टो एवं विंगों में अश्वारोहण विद्यालय को मुख्यालय की आर से राजभाषा शील्ड प्रदान की गई। हिन्दी पखवाडे के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं मूल रूप से हिन्दी में कार्य करने की योजना के तहत विजेताओं एवं राजभाषा शील्ड प्राप्त करने वाले कार्यालयों के प्रमुखों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आगे इसी तरह हिन्दी में कार्य करते रहेंगे। हिन्दी भाषा के विकास और प्रसार में अपना योगदान देते रहेंगे। अमसरोह के अंत में उप कमांडेंट दिनेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...