डेंगू से बचाव जागरूकता रथ को सांसद शेजवलकर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

“डेंगू के संग जंग – जनता के संग” अभियान प्रारंभ

ग्वालियर ।  “डेंगू के संग जंग – जनता के संग” अभियान के तहत 15 सितम्बर को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। अभियान के तहत सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने डेंगू से बचाव के लिए तैयार किए गए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद श्री शेजवलकर ने उपस्थित सभी लोगों को डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास और जागरूकता फैलाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

सांसद श्री शेजवलकर एवं संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इसके बाद तानसेन नगर क्षेत्र में घर - घर में जाकर आम जनों से डेंगू से बचाव के लिए सावधानी रखने का आग्रह किया गया। 

प्रात: 10 बजे से 10.30 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही घरों में कूलर, वाटर टैंक और आस-पास गड्डों में जमा पानी को हटाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।  

अभियान के तहत  लोगों को डेंगू की बीमारी से बचने हेतु आवश्यक सावधानियाँ रखने की अपील भी की गई। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...