हेलीपैड के पास फंसा फायर बिग्रेड वाहन, पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित उतरा कमल नाथ का हेलीकाप्टर

 

नरसिंहपुर । मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ गुरुवार को झौंतेश्वर पहुंचे। यहां हेलीकाप्‍टर को उतरने के लिए जो हेलीपैड बनाया गया था उसी के समीप दमकल वाहन धंस गया। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ से हेलीकाप्‍टर को उतारा। विदित हो कि शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाराज का गुरुवार को 98वां जन्मोत्सव में मनाया जा रहा है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीकाफ्टर हेलीपैड पर उतर रहा था उसी दौरान दमकल वाहन हेलीपैड ग्राउंड के चक्कर लगाते हुए निकल रहा था। इसी दौरान कीचड़ होने से दमकल वाहन फस गया। बावजूद इसके पायलट ने कुशलता से हेलीपेड पर विमान को सुरक्षित उतार लिया।

एसडीओपी पुरषोत्‍तम मरावी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दमकल वाहन को हेलीपैड के समीप ही खड़ा किया जाता है। वाहन अपने स्‍थान पर खड़ा होने आ रहा था इसी दौरान वह धस गया। हालांकि लैंडिंग में कोई समस्‍या नहीं हुई।

नरसिंहपुर कलेक्‍टर रोहित सिंह ने बताया कि गोटेगांव एसडीएम से मेरी बात भी हुई थी, लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई। इस संबंध में जानकारी और कर लेता हूँ। वैसे दमकल वाहन तो सुरक्षा की दृष्टि से पास में ही रखा जाता है फिर भी मैं और पता करवा लेता हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...