समाज दिव्यांगों को साथ लेकर आगे बढ़े – सांसद शेजवलकर
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित
ग्वालियर | देश व समाज का समग्र विकास तभी संभव है जब समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का भी भला हो। इसी भाव के साथ प्रदेश सरकार दिव्यांगों एवं समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने व्यक्त किए। श्री सिलावट दिव्यांगों के परीक्षण एवं कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा और समर्पण अभियान के तहत सोमवार को जेएएच परिसर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में यह आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए गए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि दिव्यांगों में भी क्षमताओं का अपार भण्डार होता है। हमारी थोड़ी सी मदद से दिव्यांगजन राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी दिव्यांग अपने आप को अकेला न समझे। सरकार पूरी ताकत के साथ दिव्यांगों की मदद के लिए तत्पर है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मानव सेवा सबसे बड़ी पूजा है। खुशी की बात है कि इसी भाव के साथ सेवा भारती जनसेवा के काम में जुटी है।
सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि समाज का दायित्व है कि वह दिव्यांगों को साथ में लेकर आगे बढ़े। दिव्यांगजन भी अपने आप को किसी से कम न समझें और समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। श्री शेजवलकर ने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिये केन्द्र व राज्य सरकार ने तमाम कल्याणकारी योजनायें बनाई हैं। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजन इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने स्वागत उदबोधन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मदन कुशवाह, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के सचिव श्री नवल किशोर शुक्ला तथा श्री महेश उमरैया, श्री अशोक शर्मा व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासकीय अधिकारी श्री गिरीश पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक शर्मा ने किया। आरंभ में अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पाहार अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इन्हें मिले कृत्रिम अंग व उपकरण
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में मंच से श्री मुकेश ओझा को कृत्रिम हाथ, श्री दिनेश कुशवाह को व्हीलचेयर, श्री अब्बास कुर्रेशी को यूडीआईडी कार्ड, श्री नाथूराम बाथम व श्री सुमंत राघव को कान की मशीन तथा श्री ललित कुमार व श्री नवल किशोर को बैसाखी प्रदान की गईं। इसके अलावा लगभग दो दर्जन अन्य दिव्यांगों को भी कैलीपर्स, कान की मशीन, व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक व बैसाखी वितरित की गईं। साथ ही शिविर में दिव्यांगों का परीक्षण भी किया गया। इन सभी दिव्यांगों की नाप लेकर जल्द ही उन्हें कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें